Last Updated: Monday, March 18, 2013, 21:16

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों के कुछ अधिकारियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपों पर सरकार और रिजर्व बैंक नजदीकी से नजर रखे हुये हैं।
निजी क्षेत्र के तीन प्रमुख बैंकों के खिलाफ मनी लांड्रिंग आरोपों के बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने कहा, ‘वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव इस मामले को नजदीकी से देख रहे हैं। रिजर्व बैंक भी बारीकी से इसे देख रहा है।
उन्होंने (बैंकों ने) भी अपनी खुद की जांच बिठाई है। हमें उन्हें जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिये कुछ समय देना चाहिये।’
एक वेबपोर्टल के स्टिंग आपरेशन में निजी क्षेत्र के तीन बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के मनीलांड्रिंग गतिविधियों में लिप्त होने का खुलासा होने के बाद इन बैंकों ने तुरंत हरकत में आते हुये अपने स्तर पर जांच बिठा दी और जांच पूरी होने तक कुछ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
वेबपोर्टल कोबरापोस्ट ने पिछले सप्ताह इस वीडियो रिकार्डिंग को जारी किया था। इसमें निजी क्षेत्र के इन बैंकों के अधिकारी बिना किसी लिखत पढ़त के नकदी स्वीकार करने पर सहमत होते दिखे और इस राशि को उन्होंने अपनी निवेश योजनाओं और बेनामी खातों में रखने पर सहमति जताई, जो कि सरासर मनी लांड्रिंग रोधी कानून का उल्लंघन है।
एचडीएफसी बैंक ने मामले की स्वतंत्र जांच के लिये बाहर से ऑडिट फर्म को नियुक्त किया है जबकि एक्सिस बैंक ने मामले में अपनी जांच शुरू की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 21:16