Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 00:27

नई दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक ने मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियों में अपने कर्मियों की कथित संलिप्तता का मामला सामने आने के एक दिन बार 18 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
बैंक के सूत्रों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच की जा रही है और उम्मीद है कि यह जांच दो सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी।
एक ऑनलाइन पोर्टल की ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया है कि आईसीआईसीआई सहित देश के तीन बड़े निजी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियों में संलिप्त हैं।
पोर्टल ने गुरुवार को अपने वीडियो में आईसीआईसी बैंक और दो अन्य निजी बैंकों के कर्मियों को कथित रूप से असत्यापित आय को अपने बैंक में रखने के लिए सहमत होते दिखाया। वीडियो में बैंक अधिकारियों को यह कहते हुए दिखाया गया कि वे असत्यापित धन को अपनी निवेश योजनाओं और बेनामी खातों में ऱख लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 00:27