Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 00:23

नई दिल्ली : भारतीय उद्योग संघ (संघ) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि डीजल और अन्य ईंधनों के दाम में वृद्धि का असर महंगाई पर उम्मीद से कम पड़ा है। सितम्बर में मुद्रास्फीति 7.81% रही है जबकि इसी साल अगस्त में यह 7.55% थी।
सीआईआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बनर्जी ने कहा, थोकमूल्य सूचकांकों पर आधारित महंगाई ईंधन के दामों खासकर डीजल की कीमत में बढ़ोतरी होने से अगस्त में थोड़ा बढ़कर 7.81% हो गई जबकि इसी साल अगस्त में यह 7.55% थी।
उन्होंने कहा कि डीजल के दाम बढ़ाए जाने से आशंका जताई गई कि इसका महंगाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा लेकिन यह उम्मीद से कम है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 00:23