Last Updated: Friday, January 27, 2012, 12:30
मंबई : महिंद्रा ग्रुप की दो प्रौद्योगिकी कंपनियों टेक महिंद्रा व महिंद्रा सत्यम का विलय इस साल के अंत तक हो जाएगा। महिंद्रा सत्यम के चेयरमैन विनीत नायर ने यहां विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक के अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एकीकृत इकाई में महिंद्रा का नाम निश्चित रूप से होगा।
हालांकि सत्यम का नाम भी रखने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। नायर टेक महिंद्रा के सीईओ भी हैं। उन्होंने कहा कि यह एकीकरण निश्चित रूप से जल्द ही होगा। प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी और 2012 के अंत तक संभवत हमारी एक ही कंपनी हो। महिंद्रा सत्यम यहां हो रही मंच की सालाना आम बैठक में रचनात्मक सहयोगी है।
नायर ने कहा कि पूर्ववर्ती सत्यम कंप्यूटर के पूर्व प्रबंधन तथा पूर्व आडिटरों से जुड़े कानूनी मुद्दों का विलय पर कोई असर नहीं होगा। इस बारे में सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता। कानूनी मामलों का असर प्रक्रिया पर नहीं होना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 18:00