Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 18:38

नई दिल्ली : महिलाओं के लिये महिलाओं द्वारा संचालित पहले राष्ट्रीयकृत बैंक ‘भारतीय महिला बैंक’ के नवंबर से काम शुरू करने की उम्मीद है और बैंक में शुरुआत में 115 अधिकारियों की भर्ती की जायेगी। बैंक ने ऑनलाइन के जरिये आवेदन आंमंत्रित किये हैं, जिसमें उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा जारी विज्ञापन में कहा गया है महिला आवेदकों को मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिये। कम्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिये। इसमें कहा गया है कि भारतीय महिला बैंक की पहली छह शाखाओं को मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर और गुवाहटी में 15 अक्टूबर तक खोल दिया जायेगा।
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इस साल के बजट में देश का पहला महिला बैंक खोलने की घोषणा की थी। इसके लिये बजट में 1,000 करोड़ रुपये की पूंजी के लिये प्रावधान किया गया है। सरकार कोलकाता, गुवाहटी, चेन्नई, बैंगलूर, जयपुर, लखनउ, मैसूर और इंदौर में बैंक शाखाओं की स्थापना के लिये स्थान की तलाश में है। प्रस्तावित महिला बैंक का मुख्यालय दिल्ली में होगा और इस साल नवंबर तक यह काम करने लगेगा। रिजर्व बैंक इस साल जून में भारतीय महिला बैंक के लिये पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी दे चुका है और बैंक कंपनी स्थापित की जा रही है। महिला बैंक की स्थापना के पीछे मुख्य उद्देश्य महिलाओं की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ाना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 18:38