Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 10:33

नई दिल्ली : विदेशों में मजबूत रूख के बावजूद मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दोनों बहुमूल्य धातुओं पर दबाव बना रहा । उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी का स्थानीय बाजार पर कोई असर नहीं पड़ा।
न्यूयॉर्क में सोने के भाव सप्ताह में 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 1592 डालर प्रति औंस बंद हुए। सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव पूर्वस्तर क्रमश: 30030 और 29830 रुपए प्रति दस ग्राम खुले और स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते गत सप्ताह की तुलना में 380 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 29650 रुपे और 29450 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 150 रुपए टूटकर सप्ताहांत में 24300 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव क्रमश: 450 रुपए और 375 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 52400 रुपए और 52750 रुपए प्रति किलो बंद हुए। जबकि त्यौहारी मौसम के मद्देनजर फुटकर ग्राहकों की चुनिंदा लिवाली के चलते चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 62000-63000 रुपए प्रति सैंकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 10:33