Last Updated: Friday, June 15, 2012, 17:25

नई दिल्ली : वैश्वि तेजी के बीच शादी-विवाह के मौसम से पूर्व भारी मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव 30,570 प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को छू गए।
सोने में लगातार छह दिनों से तेजी का रुख बना हुआ है। आज इसके भाव 20 रुपए चढ़कर 30, 570 प्रति दस ग्राम की नई उंचाई तक जा पहुंचे ।
वहीं, दूसरी ओर मौजूदा उच्चस्तर पर लिवाली समर्थन नहीं मिलने से चांदी के भाव 970 रुपए की गिरावट के साथ 54,730 रुपए किलो बोले गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक तेजी के बीच शादी-विवाह के माहौल के मद्देनजर फुटकर ग्राहकों और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते सोने में तेजी आई।
दुनिया की प्रमुख अर्थ. व्यवस्थाओं के केंद्रीय बैंकों द्वारा आर्थिक वृद्धि को बल देने के लिए और कदम उठाए जाने के अनुमानों के बीच वैश्विक बाजार में सोना मजबूत हुआ जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 17:25