मामूली बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

मामूली बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

मामूली बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स मुंबई: कोषों तथा खुदरा निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 14 अंक की मामूली बढ़त के साथ खुला। ब्रोकरों ने कहा कि डेरिवेटिव खंड में मासिक निपटान से पहले भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

सेंसेक्स में कल 72.03 अंक की गिरावट आई थी। शुरुआती कारोबार में यह 13.61 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,859.66 अंक पर खुला। स्वास्थ्य, टिकाउ उपभोक्ता और एफएमसीजी वर्ग के क्षेत्रों में बढ़त थी।

इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 2.60 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,112.20 अंक पर कारोबार कर रहा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 10:25

comments powered by Disqus