मारति के यूनियन नेता पुलिस हिरासत में

मारति के यूनियन नेता पुलिस हिरासत में


गुड़गांव : मारति सुजुकी वर्कर्स यूनियन के दस पदाधिकारियों को स्थानीय न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। इन पदाधिकारियों में अध्यक्ष राम मेहर तथा महासचिव सरबजीत सिंह शामिल हैं। इन्हें कल गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश करते हुए दस दिन की हिरासत में भेजने का आग्रह किया। पुलिस का कहना था कि ये सब मारति सुजुकी के मानेसर कारखाने में 18 जुलाई को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी हैं। इस हिंसा में कंपनी का एक वरिष्ठ अधिकारी मारा गया तथा 100 अन्य घायल हुए थे।

पुलिस का कहना था कि हिंसा की तह तक जाने के लिए यूनियन नेताओं से विस्तृत पूछताछ जरूरी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 17:57

comments powered by Disqus