मारुति ने पेश किया एसएक्स-4 का नया संस्करण

मारुति ने पेश किया एसएक्स-4 का नया संस्करण

मारुति ने पेश किया एसएक्स-4  का नया संस्करणनई दिल्ली : मारति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को एसएक्स4 का नया संस्करण बाजार में उतारा। इसकी कीमत दिल्ली में शोरूम पर 7.38-9.79 लाख रुपए के दायरे में होगी।

कंपनी के विपणन उपाध्यक्ष मनोहर भट्ट ने एक बयान में कहा, ‘मारति सुजुकी एसएक्स4 में नये फीचर जोड़े गये हैं तथा इसके रूप (लुक) में भी बदलाव किया गया है।

कार के पेट्रोल संस्करणों की कीमत 7.38 लाख रुपए से 8.84 लाख रुपए के बीच है जबकि डीजल संस्करणों की कीमत 8.27 लाख रुपए से 9.79 लाख रुपए के बीच है।

एसएक्स4 को 2007 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। इसका डीजल संस्करण 2011 में आया। उसके बाद से कंपनी 1.08 लाख से अधिक एसएक्स4 बेच चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 20:50

comments powered by Disqus