Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 14:34

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने आज मारुति ऑल्टो का नया संस्करण पेश किया। पेट्रोल और सीएनजी विकल्प वाले इस वाहन की कीमत 2.44 लाख रुपये से 3.56 लाख रुपये के बीच है। पेट्रोल संस्करण वाले नयी ऑल्टो की कीमत 2.44 लाख रुपये से 2.99 लाख रुपये के बीच है। कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 22.74 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
वहीं सीएनजी संस्करण वाले इस वाहन की कीमत 3.19 लाख रुपये से 3.56 लाख रुपये के बीच है और कंपनी का दावा है कि यह एक किलो सीएनजी में 30.46 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिंजो नाकानिशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम लोगों ने नयी आल्टो की बुकिंग सितंबर के अंत में शुरु की और अबतक 10,000 आर्डर मिल चुके हैं। उन्होंने कहा, सुजुकी मोटर कारपोरेशन और मारूति सुजुकी के करीब 200 इंजीनियरों ने चार साल से अधिक की मशक्त के बाद संयुक्त रूप से इस वाहन का विकास किया है। कंपनी आल्टो को सबसे पहले सितंबर 2000 में पेश की थी और अब तक 20 लाख से अधिक वाहन बेच चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 09:23