Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 18:55
काहिरा : देश के प्रमुख वाणिज्य एव उद्योग मंडल सीआईआई ने ‘ब्रांड भारत’ के संवर्धन और अपने सदस्यों की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये मिस्र में ‘इंडिया बिजनेस फोरम’ की शुरुआत की है।
एक वक्तव्य के अनुसार मिस्र में भारत के राजदूत नवदीप सूरी इस मंच के संरक्षक होंगे। इसमें कहा गया है कि भारत व्यावसाय मंच ब्रिटेन, अमेरिका, चीन, सिंगापुर और दक्षिण अफ्रीका सहित विभिन्न देशों में काम कर रहा है। मिस्र में मंच की स्थापना से वहां भारतीय उद्योगों अपनी आवाज उठा सकेंगे इसके साथ ही यह भारतीय उत्पादों और ‘‘ब्रांड भारत’’ के संवर्धन का भी मंच बनेगा।
सीआईआई का एक प्रतिनिधिमंडल हाल में मिस्र की यात्रा पर गया था और दोनों देशों के उद्योग संगठनों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिये उसने मिस्र के व्यावसायिक विकास संघ के साथ सहमति ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 18:55