मूडीज ने फ्रांस की रेटिंग में की कटौती

मूडीज ने फ्रांस की रेटिंग में की कटौती

मूडीज ने फ्रांस की रेटिंग में की कटौतीपेरिस : अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने फ्रांस सरकार की बौंड रेटिंग को उच्चतम स्तर से एक अंक कम कर ‘एए1’ कर दिया है। साथ ही एजेंसी ने इसमें और कटौती करने की चेतावनी दी है।

स्टैंडर्ड एंड पूअर्स जनवरी में ही फ्रांस की रेटिंग को कम कर दिया था। इस प्रकार फ्रांस की रेटिंग में कटौती करने वाली तीन प्रमुख एजेंसियों में मूडीज दूसरी है। हालांकि फिच ने फ्रांस की रेटिंग में कटौती नहीं की है।

मूडीज ने फ्रांस के परिदृश्य को नकारात्मक रखते हुए भविष्य में इसमें और कटौती करने के संकेत दिए हैं। यह कटौती ऐसे समय में हुई है जबकि राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद और सहयोगियों के बीच राजनैतिक तनाव की स्थिति है। इसके अलावा उन्हें आक्रामक विपक्ष का भी सामना करना पड़ रहा है।

मूडीज ने फ्रांस की अर्थव्यवस्था में बहुत सारी संरचनात्मक समस्याओं का हवाला देते हुए कहा है कि इन वजहों से वैश्विक स्तर पर फ्रांस को प्रतिस्पर्धा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 10:34

comments powered by Disqus