मूडीज ने सरकारी बांड की रेटिंग बढ़ाई - Zee News हिंदी

मूडीज ने सरकारी बांड की रेटिंग बढ़ाई



नई दिल्ली : रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बुधवार को देश के घरेलू सरकारी बांड की साख की रेटिंग एक पायदान बढ़ाकर बीएए-3 कर दी, जिससे यह विदेशी बांड की रेटिंग के बराबर हो गई। रेटिंग बढ़ाए जाने से देश के घरेलू सरकारी बांड निवेश की श्रेणी में आ गए। बीएए3 रेटिंग निवेश की सबसे निचली श्रेणी है।

 

घरेलू सरकारी बांड की रेटिंग बढ़ाया जाना इस नाते अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले करीब चार महीनों में देश की मुद्रा रुपये के मूल्य में डॉलर के मुकाबले 20 फीसदी गिरावट आ चुकी है। रुपये का प्रदर्शन एशिया की सभी मुद्राओं में सबसे खराब चल रहा है।

 

घरेलू और विदेशी बांड की रेटिंग बराबर करने के साथ ही मूडीज ने देश की अर्थव्यवस्था के भविष्य की रेटिंग को भी स्थिर श्रेणी में रखा है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 21, 2011, 18:30

comments powered by Disqus