मूल्यवृद्धि समृद्धि का भी संकेत : मनमोहन - Zee News हिंदी

मूल्यवृद्धि समृद्धि का भी संकेत : मनमोहन

कान : प्रधानमंत्री मनमोहन ने महंगाई को एक समस्या मानने के साथ कहा है कि मूल्यवृद्धि एक हद तक बढ़ती समृद्धि का भी संकेत है। यहां जी-20 शिखर बैठक के बाद अलग से एक संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा, ‘महंगाई मांग के आपूर्ति से अधिक रहने का संकेत है। कुछ हद तक यह देश की बढ़ती समृद्धि का भी संकेत है।’

 

उन्होंने कहा, ‘यदि हमारी राष्ट्रीय आय सालाना 8 प्रतिशत बढ़ रही है, हमारी आबादी 1.6 फीसदी की दर से बढ़ रही है। प्रति व्यक्ति आय 6.5 से 7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, तो इससे विभिन्न खाद्य वस्तुओं की मांग बढ़ना लाजिमी है।’

 

हालांकि, प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही माना कि महंगाई एक समस्या है। कुल मुद्रास्फीति सितंबर में 9.72 प्रतिशत के स्तर पर थी। पिछले साल दिसंबर से यह 9 प्रतिशत से ऊपर चल रही है। 22 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति 12.21 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 23:30

comments powered by Disqus