Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 10:25
नई दिल्ली. कुछ महीने पहले ही कॉल दरों में वृद्धि के बाद महंगाई के इस दौर में आपके मोबाइल फोन का बिल और भी बढ़ने जा रहा है. मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी लागत खर्च बढ़ने के नाम पर अब कॉल रेट बढ़ाने की तैयारी में हैं. जल्द ही देश की बड़ी कंपनियां कॉल दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकती हैं.
कंपनी सूत्रों का कहना है कि बड़ी कंपनियों ने 3-जी सेवाएं देने के लिए इन्फ्रास्ट्रचर बनाने में अपने मुनाफे का मोटा हिस्सा लगा दिया है. अब उनके पास मुनाफा बढ़ाने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा जिकसा बोझ अब ग्राहकों पर डाला जाएगा. यह संकेत किसी और ने नहीं, बल्कि खुद अग्रणी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने दिया है.
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक सुनील मित्तल ने मंगलवार को कहा कि परिचालन लागत में खासी बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए कंपनी निकट भविष्य में अपनी कॉल दरों में बढ़ोतरी कर सकती है.
बढ़ती लागत के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनी द्वारा मुहैया कराई जा रही सेवाओं की भरपाई के लिए मोबाइल दरों में बढ़ोतरी आवश्यक है. गौरतलब है कि भारत में मोबाइल कॉल दरें फिलहाल पूरी दुनिया में सबसे कम हैं.
यानि कि अब मोबाइल फोन पर लंबी-लंबी बातें करने की आदत आपकी जेब पर और भी भारी पड़ सकती है.
First Published: Wednesday, September 7, 2011, 16:36