Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 18:12
मुंबई : अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मोर्गन स्टेनले ने अर्थव्यवस्था के वृहद मूलभूत कारकों में कमजोरी के मद्देनजर संवेदी सूचकांक के लिए 12 महीने का अपना लक्ष्य घटाकर 18,200 अंक कर दिया।
मोर्गन स्टेनले के भारत प्रमुख रिधम देसाई ने एक नोट में कहा, ‘हमने चालू वित्त वर्ष के लिए सेंसेक्स आय वृद्धि के अनुमान को 10.5 प्रतिशत से घटाकर 4.1 प्रतिशत कर दिया और अगले साल के लिए इसे 19 से घटाकर 12.7 प्रतिशत पर ला दिया। वर्ष के 12 महीनों के लिए सेंसेक्स का नया लक्ष्य 18,200 अंक रखा गया है। जोखिम को देखते हुए सेंसेक्स में 14 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है जबकि इसके 35 प्रतिशत तक जाने की संभावना है।’
देसाई ने अनुमान में इस गिरावट के लिए वृहद बुनियादी कारकों की कमजोरी को मुख्य वजह बताते हुए कहा, ‘वर्ष 2014 के लिए हम अपनी व्यापक बाजार आय वृद्धि की भविष्यवाणी को 12 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर रहे हैं और वर्ष 2015 के लिए 5 प्रतिशत का अनुमान लगा रहे हैं।’ उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि विश्वसनीय नीतिगत उपायों के बिना बाजार की चाल खराब रहेगी और कीमतें खासकर रुपये पर इसका दबाव बढ़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 18:12