Last Updated: Monday, February 6, 2012, 12:56
नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच मौजूदा शादी विवाह के मद्देनजर स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी में तेजी दर्ज की गई। सोने के भाव 50 रूपये चढकर 28090 रूपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 60 रूपये सुधर कर 55710 रूपये किलो बोले गये।
बाजार सूत्रों के अनुसार मजबूत वैश्विक रूख के बीच मौजूदा शादी विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते सोने आर चांदी की कीमतां में सुधार हुआ। सिंगापुर में सोन के भाव 0.6 प्रतिशत बढकर 1737.15 डॉलर प्रति औंस हो गये।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध ओर 99.5 शुद्ध के भाव 50 रूपये की तेजी के साथ कक्रमश: 28090 रूपये ओर 28950 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23350 रूपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 60 रूपये की तेजी के साथ 55,710 रूपये किलो बंद हुए। जबकि लिवाली समर्थन में चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 220 रूपये टूट कर 55905 रूपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रूपये चढकर 66000 : 67000 रूपये प्रति सैंकडा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 18:26