याहू करेगी 2,000 कर्मियों की छंटनी - Zee News हिंदी

याहू करेगी 2,000 कर्मियों की छंटनी

 

न्यूयार्क : संघषर्रत इंटरनेट कंपनी याहू ने गुरुवार को कहा कि वह एक बचत योजना के तहत 2,000 कर्मियों की छंटनी करेगी। कंपनी की इस पहल से उसे एक साल में 37.5 करोड़ डालर की बचत होगी।

 

कंपनी के नवनियुक्त सीईओ स्कॉट थाम्पसन ने एक बयान में कहा कि एक नए याहू के लिए आज की कार्रवाई एक महत्वपूर्ण साहसिक कदम है। हम प्रमुख कारोबारों पर अपने प्रयासों में तेजी ला रहे हैं और अति आवश्यक प्राथमिकताओं की ओर संसाधनों को लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि याहू में करीब 14,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 21:20

comments powered by Disqus