Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 18:18
ज़ी न्यूज ब्यूरोसेन फ्रांसिस्को : इंटरनेट क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी याहू अपनी पुनर्गठन योजना के तहत अगले सप्ताह अपने कर्मचारियों की संख्या में और अधिक कटौती की घोषणा कर सकती है। माडिया की इस खबर पर याहू ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। याहू ने इससे पहले गत जनवरी में 1,000 कर्मचारियों को निकाल दिया था। याहू में अभी 14,300 कर्मचारी कार्यरत हैं।
एक ब्लॉग रिपोर्ट के मुताबिक, इस छंटनी से कंपनी के उत्पाद, अनुसंधान और विपणन समूह पर असर पड़ सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। याहू अभी भी अपने व्यवसाय के विकास के वैश्विक मीडिया प्रभाग बनाने के पुनर्गठन की योजना पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, याहू भविष्य में विज्ञापन तकनीक व्यवसाय पर काम करना चाहता है और वह इस दिशा में प्रयत्नशील है।
First Published: Saturday, March 31, 2012, 23:48