यूपी में सीएनजी 20 पैसे प्रति किलो महंगी

यूपी में सीएनजी 20 पैसे प्रति किलो महंगी

नई दिल्ली : इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने मूल्यवर्धित कर (वैट) में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में शनिवार को सीएनजी की कीमत में 20 पैसे प्रति किलो की मामूली वृद्धि की है। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैट में अतिरिक्त बढ़ोतरी के कारण आईजीएल ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बेची जाने वाली गैस की कीमत में 20 पैसे प्रति किलो की मामूली बढ़ोतरी की है।’ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की नई कीमत 43.30 रुपए प्रति किलो होगी जो आज रात 10 बजे से लागू होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 22:32

comments powered by Disqus