Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 15:30
तेहरान : ईरान के तेल मंत्री रुस्तम कासमी ने शनिवार को कहा कि ईरान यूरोप को तेल का निर्यात रोक देगा। यूरोपीय संघ द्वारा 23 जनवरी को 27 सदस्यीय समूह के विदेश मंत्रियों द्वारा ईरान के तेल आयात पर प्रतिबंध के फैसले को स्वीकृति देने के बाद मंत्री ने यह बात कही।
कासमी ने शनिवार को यूरोपीय संघ से अपने फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध करते हुए कहा कि ईरान से सिर्फ 18 फीसदी तेल का यूरोप को निर्यात होता है। समाचार पत्र चाइना डेली के मुताबिक शनिवार को मंत्री एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध का ईरान पर कुछ भी असर नहीं होगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 4, 2012, 21:20