यूरोप: दो बैंकों में 11,500 कर्मियों की छंटनी - Zee News हिंदी

यूरोप: दो बैंकों में 11,500 कर्मियों की छंटनी

 

लंदन : यूरोप के दो बड़े बैंकों में वैश्विक स्तर पर 11,500 कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। इसके पीछे प्रमुख वजह यूरोप के आरबीएस और सोसियटे जेनराले की पुनर्गठन की पहल है। यूरोपीय ऋण संकट के बीच बैकिंग विशेष तौर पर निवेश बैंकिंग गतिविधियों में मुश्किलों के कारण रोजगार में कटौती हो सकती है।

 

ब्रिटेन के अखबार फाइनेंसियल टाइम्स खबर के मुताबिक रायल बैंक आफ स्काटलैंड (आरबीएस) के 10,000 बैंकरों की नौकरी जाने का खतरा है क्योंकि इस सरकारी बैंक ने निवेश बैंकिंग से हाथ खींचने की विस्तृत योजना तैयार कर ली है। एक अलग खबर में अखबार ने कहा कि सोसियटे जेनराले अपने कापरेरेट और निवेश बैंक में 1,580 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 21:23

comments powered by Disqus