रत्नाकर बैंक-आरबीएस सौदे को सीसीआई ने दी मंजूरी

रत्नाकर बैंक-आरबीएस सौदे को सीसीआई ने दी मंजूरी

नई दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने रायल बैंक आफ स्काटलैंड (आरबीएस) के भारत स्थित क्रेडिट कार्ड कारोबार, मार्गेज पोर्टफोलियो व बैंकिंग परिचालन को खरीदने के रत्नाकर बैंक के प्रस्ताव को मंजूरी दी दी है। सीसीआई ने कहा कि इस सौदे का प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

रायल बैंक आफ स्काटलैंड के मार्गेज पोर्टफोलियो में आवास ऋण शामिल है, जबकि बैंकिंग कारोबार में लघु एवं मझोले उद्यमों को महंगे उत्पाद व सेवाएं उपलब्ध कराना शामिल है।

सीसीआई ने 10 सितंबर केा जारी अपने आदेश में कहा, ‘इस प्रस्ताव का भारत में प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है, इसलिए आयोग प्रस्तावित विलय को मंजूरी प्रदान करता है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 15:30

comments powered by Disqus