रसोई गैस पर सब्सिडी अंतरण योजना का 18 जिलों में शुभारंभ

रसोई गैस पर सब्सिडी अंतरण योजना का 18 जिलों में शुभारंभ

रसोई गैस पर सब्सिडी अंतरण योजना का 18 जिलों में शुभारंभज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : रसोई गैस पर सब्सिडी को ग्राहकों के खातों में सीधे अंतिरित करने की महत्वाकांक्षी योजना (डीबीटी) शनिवार को 18 जिलों में शुरू की गई। इसके तहत सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर मिलने वाला 435 रुपये का भुगतान ग्राहक के बैंक खाते में किया जाएगा।

पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने बेंगलुरु के निकट तुमकुर में इस योजना का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पहले चयनित 18 जिलों में एलपीजी सिलेंडर केवल बाजार मूल्य पर ही मिलेंगे। इन जिलों में बाजार मूल्य व्यवस्था पर फिलहाल तीन महीने तक की छूट रहेगी। उसके बाद सब्सिडी केवल ग्राहकों के खाते के माध्यम से ही दी जाएगी उस राशि का उपयोग ग्राहक रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए कर सकते हैं।

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने भी हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में यह योजना पेश की। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री पी लक्ष्मी भी मौजूद थीं।

First Published: Saturday, June 1, 2013, 16:03

comments powered by Disqus