Last Updated: Friday, September 21, 2012, 20:52
नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने निवेश माहौल में सुधार लाने और निवेशकों का उत्साह बढ़ाने के लिए राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना को मंजूरी देने के साथ-साथ विदेशों से जुटाए जाने वाले ऋण पर ‘विद्होल्डिंग टैक्स’ 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया।
चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना से शेयर बाजार में पहली बार निवेश करने वाले छोटे निवेशक प्रोत्साहित होंगे। दूसरे, कर राहत से विदेश से उधार जुटाने को प्रोत्साहन मिलेगा। विदेश में ब्याज दरें कम हैं और इससे सस्ती लागत पर धन भारत आएगा।’ सरकार के सुधारों को बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्धता दिखाने और वित्त मंत्री की इन घोषणाओं से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 404 अंक उछलकर 18,752.83 अंक पर पहुंच गया।
राजीव गांधी इक्विटी योजना की घोषणा इस साल बजट में की गई थी जिसके तहत 10 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले निवेशक यदि शेयरों में 50,000 रुपये तक का निवेश करेंगे तो उन्हें इस निवेश पर 50 प्रतिशत तक की कर कटौती का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘यह वैकल्पिक वित्तीय साधन के तौर पर काम करेगा और सोने जैसे निष्क्रिय साधन के बदले इस योजना में ज्यादा से ज्यादा लोग को निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगा।’ चिदंबरम के मुताबिक इस योजना से न सिर्फ बचत को प्रोत्साहन मिलेगा और घरेलू पूंजी बाजार में निवेश बढ़ेगा बल्कि इससे देश में ‘शेयर संस्कृति’ को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे भारतीय शेयर बाजारों में खुदरा निवेशकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है। बीएसई-100, सीएनएक्स-100 और नवरत्न, महारत्न व मिनी रत्न सार्वजनिक कंपनियों के शेयर इस स्कीम के दायरे में आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 20:52