Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 15:14

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मेजबानी करने के बाद उद्योग मंडल सीआईआई गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को परिचर्चा का न्यौता देने का इच्छुक है। सीआईआई के अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन से यह पूछे जाने पर कि क्या उद्योग मंडल गुजरात के मुख्यमंत्री को आमंत्रित करना चाहेगा, उन्होंने कहा, ‘‘ हम ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन के दौरान मोदी के साथ काम कर चुके हैं। सीआईआई इस सम्मेलन के प्रायोजकों में से एक था। इसलिए हम चाहेंगे।’’
गोपालकृष्णन ने कहा, ‘‘ हम (सीआईआई) सभी पार्टियों और सभी नेताओं के साथ काम करेंगे। हम सभी दिग्गज नेताओं को आमंत्रित करने की संभावना तलाश रहे हैं।’’ उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने 4 अप्रैल को सीआईआई की वाषिर्क आमसभा में देश के दिग्गज उद्योगपतियों को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने उद्योग और राष्ट्र से जुड़े कई मुद्दों पर दिल खोलकर बात रखी थी। गांधी के संबोधन के कुछ ही दिनों के भीतर मोदी ने एक दूसरे उद्योग मंडल फिक्की के मंच का इस्तेमाल कर देश के सामने अपनी बात रखी थी।
गोपालकृष्णन ने कहा कि उद्योग मंडल को सभी राजनीतिक दलों के साथ जुड़कर रहना होता है और उन्हें अपनी आवश्यकताएं बतानी होती हैं। गोपालकृष्णन ने कहा, ‘‘ हमें नेताओं के साथ जुड़े रहना होता है। हमें उन्हें अपने अनुरोध एवं जरूरतें बतानी होती हैं एवं सुझाव देने होते हैं। इसी तरह, हमें उनकी बातें सुननी होती हैं. उनकी अपनी प्राथमिकताएं होती हैं और अपने एजेंडे होते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह बातचीत महज एक दल के साथ नहीं, बल्कि सभी दलों के साथ बहुत महत्वपूर्ण है और हमें उम्मीद है कि हम और अधिक बातचीत करेंगे जहां हम एक.दूसरे से बातचीत कर सकते हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 15:14