Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 23:39

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख और रुपये में सुधार के बीच स्टाकिस्टों द्वारा मुनाफावसूली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में रिकार्ड ऊंचाई को छूने के बाद सोने के भाव 1575 रुपये की गिरावट के साथ 32,325 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए।
वहीं, मौजूदा उच्चस्तर पर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 2790 रुपये टूट कर 55,710 रुपये प्रति किलो रह गए। बाजार सूत्रों के अनुसार रूपए में भारी गिरावट के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर सोने में बिकवाली का दबाव रहा। सोना कल 34,500 रुपये की नई ऊंचाई को छू गया था। वहीं, रुपये में सुधार के संकेतों के बीच फुटकर कारोबारियों ने पुराना सोना बेचा, जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। गौर हो कि सोना बुधवार को 34,500 रुपये की नई ऊंचाई को छू गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 23:39