रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.18 अरब डॉलर का निवेश करेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.18 अरब डॉलर का निवेश करेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.18 अरब डॉलर का निवेश करेगीनई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कृष्णा गोदावरी बेसिन के अपतटीय केजी डी6 गैस प्रखंड के आर श्रंखला गैस फील्ड में 3.18 अरब डालर के निवेश की योजना बनायी है। कंपनी इस क्षेत्र के उत्पादन में आई गिरावट को नये क्षेत्रों से उत्पादन शुरू कर जल्द दूर करना चाहती है।

घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों से के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज उसकी ब्रिटेन की भागीदार बीपी पीएलसी और नीको रिसोर्सिज को वहां खोजे गए डी 34 स्थल से 13 साल तक दैनिक 1.30 करोड से डेढ़ करोड़ घनमीटर गैस मिलने की उम्मीद है। डी34 का यह संभावित उत्पादन केजी-डी6 के धीरभाई एक और तीन तथा एमए क्षेत्र से इस समय मिल रहे कुछ संयुक्त उत्पादन के बराबर है। वहां कुल 2,200 अरब घनफुट गैस भंडार होने का अनुमान लगाया गया है।

सूत्रों के अनुसार डी34 क्षेत्र की 3.18 अरब डालर की क्षेत्र विकास योजना को मंजूरी देने के लिए प्रबंधन समिति की बैठक 13 अगस्त को होनी थी। हाइड्रोकार्बन महानिदेशक की अध्यक्षता वाली इस समिति की बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रतिनिधि के यात्रा पर होने की वजह से बैठक टाल दी गयी। बैठक अब अगले सप्ताह होने की उम्मीद है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केजी डी6 क्षेत्र में डी34 की क्षेत्र विकास योजना 30 जनवरी को सौंप दी थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 16, 2013, 00:06

comments powered by Disqus