Last Updated: Friday, August 16, 2013, 00:06
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कृष्णा गोदावरी बेसिन के अपतटीय केजी डी6 गैस प्रखंड के आर श्रंखला गैस फील्ड में 3.18 अरब डालर के निवेश की योजना बनायी है। कंपनी इस क्षेत्र के उत्पादन में आई गिरावट को नये क्षेत्रों से उत्पादन शुरू कर जल्द दूर करना चाहती है।