रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 4 बैंकों में हिस्सेदारी बेची

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 4 बैंकों में हिस्सेदारी बेची

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 4 बैंकों में हिस्सेदारी बेची नई दिल्ली : अपने निवेश पोर्टफोलियो में एक व्यापक बदलाव के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चार बैंकों एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। हालांकि, उसने दो अन्य बैंकों भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 2012-13 की ताजा सालाना रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले समूह ने सार्वजनिक क्षेत्र की चार कंपनियों एनएमडीसी, एनटीपीसी, ओएनजीसी तथा ऑयल इंडिया में नया निवेश किया है।

अपने गैर.इक्विटी पोर्टफोलियो के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टाटा संस के डिबेंचर में 300 करोड़ रुपये का नया निवेश किया है। इसके अलावा अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की म्यूचुअल फंड कंपनी की तीन योजनाओं में 791 करोड़ रुपये की राशि लगाई है। वहीं अनुसूचित बैंकों की जमा योजनाओं से 15,720 करोड़ रुपये का निवेश निकाला है।

इसके अलावा भारी नकदी पर बैठी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ईआईएच में अपनी दीर्घावधि का 1,433 करोड़ रुपये का निवेश कायम रखा है। एचएफसीएल में कंपनी का निवेश 57 करोड़ रुपये का है और एचडीएफसी लि. में 949 करोड़ रुपये का।

आईसीआईसीआई बैंक में कंपनी की हिस्सेदारी 79 करोड़ रुपये से बढ़कर 174 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं एसबीआई में यह 112 करोड़ रुपये से बढ़कर 199 करोड़ रुपये हो गई।

वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में अपनी समूची हिस्सेदारी बेच दी। इस तरह की अटकलें हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रही है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 31 मार्च, 2013 तक कुल 72,000 करोड़ रुपये का कर्ज था। हालांकि, नकदी और अन्य जमाओं को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज एक रिणमुक्त कंपनी है। उसके पास नकदी और बैंकों में जमा राशि 82,975 करोड़ रुपये है।

कंपनी परंपरागत रूप से अपने लघु अवधि के संसाधनों को तरल, उच्च रेटिंग वाली प्रतिभूतियों मसलन बैंक मियादी जमा, सरकारी प्रतिभूतियों और बांड तथा मनी मार्केट म्यूचुअल फंडों में लगा रही है।

सूचीबद्ध शेयरों में कंपनी के दीर्घावधि ताजा निवेश का जो ब्योरा मिला है उसके अनुसार कंपनी के पास एनएमडीसी के 142 करोड़ रुपये के शेयर हैं। इसके अलावा उसके पास एनटीपीसी के 134 करोड़ रुपये के, ऑयल इंडिया के 42 करोड़ रुपये और ओएनजीसी के 136 करोड़ रुपये के शेयर हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 21:14

comments powered by Disqus