रिलायंस कैपिटल जपानी कंपनी के साथ खोलेगी बैंक

रिलायंस कैपिटल जपानी कंपनी के साथ खोलेगी बैंक

नई दिल्ली : नया बैंक लाइसेंस प्राप्त करने की तैयारी में लगी अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने आज कहा कि वह प्रस्तावित बैंकिंग कारोबार में जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंक और निप्पन लाइफ को चुनिंदा भागीदार बनायेगी। जापान के वित्तीय क्षेत्र की ये दोनों कंपनियां 4-4 , 5-5 प्रतिशत की भागीदार हो सकती है। इस समय कई गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं के कारोबार में लगी रिलायंस कैपिटल के आज जारी एक बयान में कहा गया है कि वह प्रस्तावित बैंक की मुख्य प्रवर्तक होगी। बैंकिंग लाइसेंस के लिए वह जल्दी ही आरबीआई को आवेदन सौंपेगी।

सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक जापान के सबसे बड़े बैंकों में है। निप्पन लाइफ इन्श्योरेंस एशियाई की सबसे बड़ी वित्तीय सेवा कंपनियों में है और इस समय रिलायंस कैपिटल के जीवन बीमा और म्युचुअल फंड कारोबार वाली इकाइयों में उनकी भागीदारी है। ताजा पहल के मद्देनजर रिलायंस कैपिटल उन कई इकाइयों की कतार में शामिल हो गया जिनकी बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की योजना है। बैंकिंग लाइसेंस के लिए आरबीआई को एक जुलाई तक आवेदन सौंपना है।

रेलीगेयर एंटरप्राइजेज भी इस होड़ में शामिल लगती है। उसने पात्रता की शर्त पूरी करने के लिए उसने अपने प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटा कर 49 प्रतिशत तक सीमित करने की योजना की घोषणा की है। आदित्य बिड़ला समूह, जे एम फिनांशल स्रेई, टीएफसीआई और कुछ अन्य कंपनियां भी बैंकिंग लाइसेंस हासिल करने की तैयारी में है।

टाटा समूह भी बैंकिंग लाइसेंस का इच्छुक बताया जा रहा है जबकि महिंद्रा समूह ने बैंक लाइसेंस प्राप्त करने का विचार छोड़ दिया है। रिलायंस कैपिटल ने कहा है कि प्रस्तावित बैंक में सुमितोमो और निप्पन में प्रत्येक की चार-चार या पांच-पांच प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। इसके लिए नियामकीय मंजूरी ली जानी है। इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर हो गया है। इस बीच कंपनी का शेयर बंबई स्टाक एक्सचेंज में छह प्रतिशत से अधिक चढ़कर 332 रपए हो गया।

रिलायंस कैपिटल के मुख्य कार्यकारी सैम घोष ने कहा, सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक जापान के सबसे बड़े बैंकों में एक है और वहां का सबसे बड़ा संस्थागत निवेशक है। सुमितोमो की कुल परिसंपत्ति 400 अरब डालर और शुद्ध परिसम्पत्ति 25 अरब डालर है। है जबकि निस्से के नाम जानी जाने वाली निप्पन लाइफ जापान की सबसे बड़ी निजी बीमा कंपनी है और इसकी सालाना आय 71 अरब डालर और लाभ दो अरब डालर है। कंपनी एशिया, उत्तरी अमेरिका और यूरोपीय के कई देशों में कारोबार करती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 14:26

comments powered by Disqus