रूस में शराब के विज्ञापनों पर लगेगी रोक

रूस में शराब के विज्ञापनों पर लगेगी रोक

मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को एक ऐसे कानून को मंजूरी दी जिसके तहत इंटरनेट और प्रिंट मीडिया में शराब के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा। क्रेमलिन ने एक बयान में यह जानकारी दी।

कानून के आधिकारिक रूप से प्रकाशित होने के दिन से इंटरनेट पर शराब के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा। वहीं प्रिंट मीडिया में इन विज्ञापनों पर एक जनवरी, 2013 से रोक लगा दी जाएगी। प्रिंट मीडिया में प्रतिबंध में देरी का कारण उनका वार्षिक समझौता है।

समाचार एजेंसी `प्राइम` द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में शामिल विशेषज्ञों और बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि इस प्रतिबंध को लागू करना कठिन होगा और हो सकता है कि इसके परिणामस्वरूप विज्ञापनदाता विदेशी वेबसाइट्स की ओर रुख करें। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 21, 2012, 18:45

comments powered by Disqus