रोसा परियोजना की एक और इकाई चालू - Zee News हिंदी

रोसा परियोजना की एक और इकाई चालू

 

रोसा (उत्तर प्रदेश) : अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की रोसा बिजली परियोजना में 300 मेगावाट की एक और इकाई चालू की। इसके साथ ही कंपनी की कुल क्षमता बढ़कर 900 मेगावाट हो गई है।

 

कंपनी को उम्मीद है कि तापीय, गैस और नवीनीकरण उर्जा समेत दिसंबर 2012 तक उसकी कुल क्षमता बढ़कर 5,000 मेगावाट हो जाएगी।

 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे पी चालसानी ने बताया कि अगले साल दिसंबर में सासन अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजना के पहली 660 मेगावाट इकाई के शुरू होने की उम्मीद है।

 

रोसा बिजली परियोजना के 1200 मेगावाट में से फिलहाल 900 मेगावाट चालू हो पाया है। चालसानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, रोसा परियोजना के शेष 300 मेगावाट का क्रियान्वयन तय अवधि से पहले अगले साल मार्च तक होने की उम्मीद है।

 

कंपनी ने कहा कि रोसा परियोजना निवेश के लिहाज से उत्तर प्रदेश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली परियोजना है। परियोजना की कुल लागत 6,000 करोड़ रुपये है।

 

यह परियोजना पूरी तरह से शुरू हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश की कुल बिजली जरूरत के 15 प्रतिशत को पूरा करेगी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 18:26

comments powered by Disqus