Last Updated: Friday, March 9, 2012, 08:31
न्यूयार्क: अमेरिका के सिटीग्रुप ने भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी विक्रम पंडित को 2011 के वेतन और बोनस आदि के रूप में करीब डेढ़ करोड़ डालर (करीब 75 करोड़ रुपए) का भुगतान किया है। उन्हें पिछले चार साल में पहली बार अपने से बोनस मिला है।
बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में लगे सिटीग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि 2011 में पंडित के वेतन पैकेज में 16.7 लाख डालर वेतन, 53.3 लाख डालर का नकद प्रोत्साहन और 79.8 लाख डालर के शेयर दिए। इस तरह उन्हें कुल मिलाकर 1.49 करोड़ डालर प्राप्त हुए।
पंडित को सिटीग्रुप में पहली बार बोनस मिला मिला है। उन्होंने 2010 में एक डालर का नाममात्र का वेतन लिया था। दिसंबर 2007 में कार्यभार संभालने के बाद से पंडित ने अपना नकद बोनस भी नहीं लिया था।
सिटीग्रुप ने कहा ‘समिति ने पिछले चार साल में पहली बार पंडित को वेतन के अलावा सालाना प्रोत्साहन प्रदान किया जो उनकी जिम्मेदारी और सिटी की दीर्घकालिक रणनीतियों को लागू करने के संबंध में उनकी सफलता के अनुरूप है।’
पंडित ने 2009 में वायदा किया था कि जब तक सिटीग्रुप मुनाफे के मजबूत दौर में वापसी नहीं आता तब तक वह सालाना सिर्फ एक डालर का वेतन लेंगे। वित्तीय संकट के दौरान हुए भारी नुकसान के कारण बैंक को अमेरिकी सरकार से 45 अरब डालर का राहत पैकेज लेना पड़ा था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 14:02