Last Updated: Friday, June 29, 2012, 10:21
ब्रुसेल्स : मदद की मांग करते हुए इटली तथा स्पेन ने वृद्धि पर यूरोपीय संघ के करार के रास्ते में अड़ंगा लगा दिया है। उनके भागीदार देशों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं से बाजार दबाव को कम करने के लिए प्रतिबद्धता जताने में तेजी नहीं दिखाई है। इस तरह के कदम से दो दिन के महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
यूरोपीय संघ की सरकारों ने हालांकि सीमापार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 120 अरब यूरो (150 अरब डालर) डालने के प्रस्ताव को तो सहमति दे दी। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, लेकिन स्पेन तथा इटली द्वारा अड़ंगा लगाए जाने के बाद वृद्धि करार पर सहमति नहीं बन पाई। बाजार द्वारा अपने भारी कर्ज के बोझ को घटाने की क्षमता में भरोसा घटने से स्पेन और इटली की उधारी लागत बढ़ती जा रही है।
सात घंटे तक चली बातचीत के बाद यूरोपीय संघ के अध्यक्ष हर्मन वान रोम्पू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो देश इस बात को लेकर बहुत अधिक इच्छुक थे कि दीर्घावधि तथा लघु अवधि के उपायों पर करार हो सके। रोम्पू ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि इसमें अड़ंगा है, बातचीत चल रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 10:21