वैश्विक तेजी, सोना-चांदी में उछाल जारी - Zee News हिंदी

वैश्विक तेजी, सोना-चांदी में उछाल जारी



नई दिल्ली :  विवाह सीजन के मद्देनजर  स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की सतत लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना-चांदी की कीमतों में उछाल आया और लाभ के साथ बंद हुए।
सोने के भाव 255 रू की तेजी के साथ 27895 रू प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 200 रू चढ़कर 51600 रू प्रति किलो बोले गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार ईरान परमाणु कार्यक्रम जारी रखने के बाद पश्चिमी एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के बीच वैश्विक बाजार में आई तेजी से बाजारधारणा मतबूत हुई ।
सिंगापुर में सोने के भाव 1. 4 फीसदी चढ़कर 1587.60 डालर प्रति औंस हो गए।
घरेलू बाजार में 99. 9 शुद्ध और 99. 5 शुद्ध के भाव 255 रू की तेजी के साथ क्रमश: 27895 और 27755 रू प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23300 रू प्रति आठ ग्राम बंद हुए।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 19:18

comments powered by Disqus