वैश्विक संकेतों के बीच सोना, चांदी में गिरावट जारी

वैश्विक संकेतों के बीच सोना, चांदी में गिरावट जारी

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रूख के बीच मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सोने चांदी में गिरावट दर्ज की गयी। सोने के भाव 340 रूपये की गिरावट के साथ 30,200 रूपये प्रति दस ग्राम और आभूषण निर्माताओं व सिक्का वालों की मांग में कमी के चलते चांदी के भाव 540 रुपये की हानि के साथ 48,455 रुपये प्रति किलो रह गये।

बाजार सूत्रों के अनुसार, पितृपक्ष में हिन्दू धर्म में ताजा खरीदारी को अशुभ माना जाता है। उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख का असर बाजार धारणा पर पड़ा। सिंगापुर में सोने के भाव 0.13 प्रतिशत गिरकर 1322.10 डालर और चांदी के भाव 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.64 डालर प्रति औंस रह गए।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 340 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,200 रुपये और 30,000 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 540 रुपये टूटकर 48,455 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 540 रुपये की गिरावट के साथ 48,355 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की हानि के साथ 8400 से 8500 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 17:07

comments powered by Disqus