‘वोडाफोन को कर देनदारी की थी जानकारी’ - Zee News हिंदी

‘वोडाफोन को कर देनदारी की थी जानकारी’

 

नई दिल्ली : कर देनदारी को लेकर निजी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन तथा वित्तमंत्रालय में बयानबाजी जारी है और इसी सिलसिले में वित्त मंत्रालय ने वोडाफोन पर पलटवार करते हुए कहा कि कंपनी को हचीसन सौदे में कर देनदारी की जानकारी थी क्योंकि उसे इस संबंध में हचिसन-एस्सार को दिए गए नोटिस की एक प्रति दी गई थी। दोनों पक्षों में इस मुद्दे पर बयानबाजी कई दिन से जारी है।

 

ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने कल कर मुद्दे पर वित्त सचिव आरएस गुजराल के बयान को ‘पूरी तरह असत्य’ बताते हुए कहा था कि जब उसने हचीसन को शेयरों के लिए भुगतान किया था उस समय उसे स्रोत पर कर कटौती (विदहोल्ड टैक्स) के संबंध में भारत के अधिकारियों की ओर से कोई सूचना नहीं मिली थी। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज कहा कि हचीसन एस्सार ने विभाग को इस बारे में सूचित किया था।

 

अधिकारी ने कहा कि हचीसन एस्सार ने पांच अप्रैल 2007 को कर विभाग को पत्र में कहा था कि हमने कर देनदारी के बारे में पत्र की प्रतियां सम्बद्ध पक्षों को उपलब्ध कराई हैं। हचिसन एस्सार में हचिसन के शेयर को बाद में देश के बार किए गए एक करार कर के जारिए वोडाफोन ने अधिग्रहीत कर लिया। वोडाफोन ने कल एक बयान में दावा किया कि यह पूरी तरह असत्य है। सौदा होने से पहले और भुगतान किए जाने के बाद वोडाफोन समूह की किसी भी इकाई को भारतीय कर अधिकारियों से विदहोल्डिंग टैक्स के भुगतान के संबंध में कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ। कंपनी की यह प्रतिक्रिया गुजराल के उस बयान पर आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वोडाफोन को हचीसन को भुगतान करते समय विथहोल्ड टैक्स रखने की सलाह दी गई थी।

 

अधिकारी ने बताया कि आय कर विभाग ने मार्च 2007 में ही वोडाफोन को सलाह दी थी कि वह चचिसन का भुगतान करते समय कर की राशि काट कर भुगतान करे। वोडाफोन ने वह करार 11.2 अरब डालर में किया था। यह करार मई 2007 में हुआ जबकि आय कर विभाग ने कर की मांग उस साल मार्च में ही उठा दी थी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 23:09

comments powered by Disqus