Last Updated: Tuesday, September 20, 2011, 05:07
मुंबई : एशियाई बाजार में कमजोर रुख के बावजूद फुटकर निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों की खरीदारी से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 118 अंक की मजबूती के साथ खुला.
बंबई शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला सूचकांक बीएससी-30 में कल के कारोबारी सत्र के दौरान 188.48 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 117.90 अंक अथवा 0.70 फीसद की तेजी के साथ 16,863.25 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 20.10 अंक अथवा 0.40 फीसद बढ़कर 5,052.05 अंक पर पहुंच गया.
बाजार सूत्रों ने बताया कि फुटकर निवेशकों द्वारा आईटी एवं उपभोक्ता सामान के शेयरों की खरीद बढ़ने के कारण सूचकांक में तेजी आई.
रुपया 42 पैसे कमजोर यूरोपीय ऋण संकट से जुड़ी आशंकाओं और अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में मंगलवार को डॉलर की तुलना में रुपया 42 पैसे कमजोर होकर दो साल के निम्नतम स्तर 48.23 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. बाजार सूत्रों ने बताया कि यूरो क्षेत्र में ऋण संकट गहराने और अन्य मुद्रा की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपये का रुख कमजोर हुआ.
First Published: Tuesday, September 20, 2011, 10:37