शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 118 अंक सुधरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 118 अंक सुधरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 118 अंक सुधरा मुंबई : एशियाई बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा खरीद बढ़ाए जाने पर बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 118 अंक सुधर गया।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक कल के कारोबारी सत्र के दौरान 1.29 फीसदी अथवा 187.97 अंक के सुधार के साथ बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 117.61 अंक अथवा 0.64 फीसदी के सुधार के साथ 18,532.06 अंक पर पहुंच गया। रीयल्टी, आटो क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी के कारण सूचकांक में सुधार आया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.00 अंक अथवा 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 5,580.70 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई कारोबार में तेजी के रुख के बीच कारेाबारियों द्वारा खरीद बढ़ाये जाने के कारण सूचंकाक में सुधार आया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 10:40

comments powered by Disqus