Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 16:29

मुंबई: एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी रही और शेयर बाजार दिन में रौनक आ गई। सेंसेक्स 450 अंक से भी ज्यादा ऊपर गया वहीं निफ्टी में 140 अंकों का उछाल देखा गया।
मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेत और सरकार द्वारा अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद ने बाजार में जोश भर दिया। सेंसेक्स 434 अंक चढ़कर 16454 और निफ्टी 138 अंक चढ़कर 4997 पर बंद हुए।
एशियाई बाजारों में तेजी की वजह से घरेलू बाजार 0.5 फीसदी की मजबूती पर खुले। शुरुआती कारोबार में ही बाजारों ने रफ्तार पकड़ ली और निफ्टी ने 4900 का अहम स्तर पार कर लिया।
पिछले सत्र में 55 अंक मजबूत रहने वाला सेंसेक्स 169.46 अंक मजबूत होकर 16,190.10 अंक पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.10 अंक की बढ़त के साथ 4,914.40 अंक पर खुला। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 16:29