Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 14:27

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत में पहले स्वदेशी रूप से बनाए गए कम कीमत वाले टैबलेट ‘आकाश 2’ को यहां जारी किया। ‘आकाश’ को जारी करते हुए मून ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को एक ‘सुपर पावर’ बताया।
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की वर्तमान अध्यक्षता के अवसर पर कल आकाश टैबलेट को जारी किया गया। आकाश टैबलेट की निर्माता कंपनी, डेटाविंड, के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह टुली ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को यह उपकरण भेंट किया। मून ने टैबलेट की प्रशंसा करते हुए इसे ‘छोटा और हाथ में सुगता से ले जाया जा सकने’ वाला उपकरण बताया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 14:27