संसद में गतिरोध समाप्त करें राजनीतिक दल: एसोचैम

संसद में गतिरोध समाप्त करें राजनीतिक दल: एसोचैम

संसद में गतिरोध समाप्त करें राजनीतिक दल: एसोचैमनई दिल्ली : उद्योग मंडल एसोचैम ने विभिन्न विवादास्पद मुद्दों को लेकर संसद में जारी गतिरोध पर चिंता जताते हुए कहा है कि इस कारण सुधारों के लिए महत्वपूर्ण कई विधेयक पारित नहीं हो पा रहे हैं। एसोचैम ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे मिलकर बैठें और कम से कम न्यूनतम आर्थिक एजेंडे पर सहमति बनायें। इसके अनुसार देश आज ऐसे हालात में जहां बजट तथा वित्त विधेयक भी संसद में बिना बहस के पारित हो रहा है।

एसोचैम के अध्यक्ष राजकुमार धूत ने कहा, स्पष्ट रूप से कहा जाए तो बजट के कई मुद्दे चिंताजनक हैं जिन्हें शायद व्यापार व उद्योग जगत सीधे तौर पर रेखांकित नहीं कर सके। संसद में आ्रकामक व गंभीर बहस होनी चाहिए ताकि देश को अच्छी बहस के बाद पारित बजट मिल सके। उल्लेखनीय है कि लोकसभा में आज वित्त विधेयक तथा रेलवे बजट को भाजपा, वामदलों तथा अन्य पार्टियों की अनुपस्थिति में पारित किया गया। ये दल सरकार पर एक के बाद एक घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बर्हिगमन कर गये। एसोचैम ने कहा है कि संसद में गतिरोध के कारण जो विधेयक अटक गये हैं उनमें भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास विधेयक, बीमा विधेयक, कंपनी विधेयक, वायदा अनुबंध (नियमन) संशोधन विधेयक तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 19:21

comments powered by Disqus