‘सभी बैंक शाखाओं पर मार्च 2014 तक ATM होंगे’

‘सभी बैंक शाखाओं पर मार्च 2014 तक ATM होंगे’

‘सभी बैंक शाखाओं पर मार्च 2014 तक ATM होंगे’ शिवगंगा (तमिलनाडु) : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अपनी सभी शाखाओं पर मार्च 2014 तक एटीएम लगाने के निर्देश दिये गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक किी भी बैंकिंग लेन-देन कर सकें।

शिवगंगा के समीप तिरूपत्तुर में पंजाब नेशनल बैंक के 5999वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए चिदंबरम ने शनिवार रात कहा कि सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं और उनके चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशकों (सीएमडी) से इसे चालू वित्त वर्ष में क्रियान्वित करने को कहा गया है।

वित्त मंत्री ने सभी बैंकों से देश में खासकर गांवों में 8,000 शाखाएं खोलने को कहा है। पिछले साल 6,000 शाखाएं खोली गयीं थी। उन्होंने कहा कि बैंकों को किसानों को फसल रिण देने तथा कृषि उपकरण खरीदने के लिये कर्ज देने का निर्देश दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 17:30

comments powered by Disqus