‘साल के अंत तक सेंसेक्स 22,500 अंक पर जाने का अनुमान’

‘साल के अंत तक सेंसेक्स 22,500 अंक पर जाने का अनुमान’

‘साल के अंत तक सेंसेक्स 22,500 अंक पर जाने का अनुमान’मुंबई : ड्यूश्च बैंक का अनुमान है कि बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स साल के अंत तक 22,500 अंक तक पहुंच सकता है। उसने कहा है कि देश में निवेशकों की निराशा की बात शायद कुछ ज्यादा ही हो चुकी है। ड्यूश्च बैंक ने आज जारी एक नोट में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि निवेशकों में निराशा की बात अब कुछ ज्यादा हो चुकी है। ’’ रपट में साल के अंत तक सेंसेक्स 22,500 के स्तर पर जाने का अनुमान जताया गया है।

बांबे शेयर बाजार का सेंसेक्स सेंसेक्स आज 54 अंक की गिरावट के साथ 18,661 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार सातवां कारोबारी दिन है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है।

नोट में सुधारों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का हवाला दिया गया है और पांच तेल एवं गैस उत्खनन प्रस्तावों को दी गयी मंजूरी आदि का उदाहरण दिया गया है। इसमें कहा गया है कि विनिवेश, डीजल कीमत को उदार बनाने तथा खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की दिशा में कदम आगे बढ़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 20:50

comments powered by Disqus