सिटीग्रुप से हटाए गए हैं विक्रम पंडित : रिपोर्ट

सिटीग्रुप से हटाए गए हैं विक्रम पंडित : रिपोर्ट

सिटीग्रुप से हटाए गए हैं विक्रम पंडित : रिपोर्टन्यूयार्क: सिटीग्रुप के प्रमुख विक्रम पंडित को इस बैंकिंग समूह के प्रमुख के पद से मजबूरी में हटना पड़ा है। भारत में जन्मे पंडित ने अचानक यह पद छोड़ा है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि पंडित को सिटीग्रुप रणनीति तथा कारोबार के नतीजों पर निदेशक मंडल के साथ मतभेद के कारण इस्तीफा देना पड़ा। वित्तीय संकट में फंसे सिटीग्रुप को मुनाफे में लाने का श्रेय पंडित को जाता है। उन्होंने मंगलवार को अचानक इस्तीफा दे दिया था। वॉल स्ट्रीट पर उनके इस्तीफे को लेकर काफी हैरानी जताई गई थी।

मीडिया की खबरों में कहा गया है कि बोर्ड के साथ मतभेदों की वजह से पंडित को इस्तीफा देना पड़ा है। ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस साल कुछ गलत कदमों के मद्देनजर पंडित को हटना पड़ा है। बैंक के कुछ निदेशकों का मानना था कि कंपनी का ठीक तरीके से प्रबंधन नहीं किया गया और बोर्ड को इसके बारे में समुचित जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।

‘फाइनेंशियल टाइम्स’ ने भी कुछ इसी तर्ज पर लिखा है कि पंडित को निदेशक मंडल के साथ तकरार के बाद पद छोड़ना पड़ा है। बैंक द्वारा हाल में उठाए गए कुछ कदम सही नहीं बैठे हैं।

सूत्रों के हवाले से फाइनेंशियल टाइम्स ने लिखा है कि पंडित के हटने के पीछे कारण हैं। इस साल सिटीग्रुप सम्पत्तियों पर दबाव को लेकर फेडरल रिजर्व द्वारा कराए गए परीक्षण में खरा नहीं उतरा था। स्वयं के ‘वेतन निर्धारण में बात रखने के अधिकार’ के उनके प्रस्ताव को शेयरधारकों ने पारित नहीं किया। इसके अलावा बैंक द्वारा रिटेल ब्रोकरेज स्मिथ बार्ने में अपनी हिस्सेदारी मॉर्गन स्टेनले को बेचने के मामले में कुछ गच्चा खाने की बात है।

पंडित ने करीब पांच साल के कार्यकाल के बाद अचानक सिटीग्रुप के प्रमुख का पद छोड़ा है। 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के दौर में उन्हें अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े बैंक को संकट से निकालने का श्रेय जाता है।

‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ का कहना है कि पंडित के हटने के पीछे की प्रमुख वजह उनका तथा उनके सबसे नजदीकी सहयोगी अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी जॉन हैवंस का बोर्ड के साथ पिछले कई माह से जारी विवाद है। हैवंस इसी साल बोर्ड की बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए थे। उन्होंने भी मंगलवार को इस्तीफा दिया।

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल से सिटीग्रुप के चेयरमैन माइकल इ ओनिल ने पंडित से साफ कहा था कि वह या तो इस्तीफा दे दें या फिर हटाए जाने के लिए तैयार रहें। इसके बाद पंडित ने तुरंत इस्तीफा दे दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 15:35

comments powered by Disqus