सितंबर में मारुति सुजुकी वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी

सितंबर में मारुति सुजुकी वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी

सितंबर में मारुति सुजुकी वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ीनई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री सितंबर में 11.7 प्रतिशत बढ़कर 1,04,964 कारों की रही, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने 93,988 कारें बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन माह में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1.8 प्रतिशत बढ़कर 90,399 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल सितंबर में घरेलू बाजार में उसने 88,801 कारें बेची थीं।

सितंबर, 2013 में कंपनी का निर्यात करीब तिगुना होकर 14,565 इकाइयों पर पहुंच गया, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने 5,187 कारों का निर्यात किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 13:23

comments powered by Disqus