Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 10:00
मुंबई: एशियाई शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच कोषों और छोटे निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 18 अंक की गिरावट के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 18.32 अंक नीचे 19,965.46 अंक पर खुला। बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में मुनाफा वसूली हुई। कल सेंसेक्स 20,000 का स्तर पार कर गया था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.80 अंक नीचे 6,043.80 अंक पर खुला। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 10:00