Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 10:29

मुंबई : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की प्रमुख सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने के बाद उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली से बंबई शेयर बाजार में आज गिरावट देखी गई तथा 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 204 अंक कमजोर खुला।
शुरुआती कारोबार में यह 204.48 अंक या 1.10 फीसद की गिरावट के साथ 18,291.93 अंक पर रह गया। पूंजीगत सामान, धातु और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को सेंसेक्स में 46.30 अंक की गिरावट आयी थी। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.15 अंक या 1.16 फीसद की गिरावट के साथ 5,534.90 अंक रह गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 10:26